New By Uttarakhand Sandesh 2021-02-11

चमोली त्रासदी: पांचवे दिन भी नहीं हो पाया बचाव अभियान कामयाब,168 लापता

उत्तराखंड के चमाेली में रविवार को आई आपदा ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में अब भी कई श्रमिक लापता हैं तो दूसरी ओर शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। तपोवन आपदा में बहे और अलकनंदा नदी से मिले चार शवों और सात मानव अंगों का पुलिस तथा प्रशासन ने गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया है। अंतिम संस्कार किए गए मानव अंगों और शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। चिंता की बात है कि अभी भी 168 लोग लापता हैं। चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र रेणी व तपोवन में राहत, बचाव और खोज अभियान लगातार जारी है। जिला प्रशासन की देखरेख में आर्मी, एनएडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम लापता एवं टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए दिन-रात जुटी है। लेकिन सुरंग में गाद व मलबा सुरक्षा कर्मियों की परेशानी कम नहीं कर रही है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि आपदा मे लापता 204 लोगों में से अभी तक 36 लोगों के शव नदी किनारे विभिन्न स्थानों से बरामद हुए हैं। आपदा में 36 लोगों के शव और 2 लोगों के जिन्दा मिलने के बाद अब 168 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।