कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्रीमती अमरदेई भाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर बुढ़ना एवं जनता जूनियर हाइ स्कूल लुठियाग के द्वारा स्वागत गान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विश्राम भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया तथा स्थानीय नागरिकों, महिला मंगल दल बुढ़ना द्वारा पर्यावरण से संबन्धित समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के स्वागत एवं नेचर फेस्टिवल के संबंध मे श्रीमान उप वन संरक्षक महोदय द्वारा संबोधित किया गया, तत्पश्चात क्षेत्र पंचायत सदस्य ललूडी एवं विधायक प्रतिनिधि श्री भूपेन्द्र भण्डारी द्वारा नेचर फेस्टिवल पर प्रकाश डाला गया, उसके बाद माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा कार्यक्रम के बारे में संबोधित किया गया तथा स्थानीय ग्राम वासियों से वनाग्नि काल में सहयोग हेतु अपील की गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष के सम्बोधन के पश्चात श्रीमान उप वन संरक्षक महोदय द्वारा माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया को वन विभाग से संबन्धित विभिन्न क्रिया कलापों एवं चित्र प्रदर्शिनी का अवलोकन कराया गया। कार्यक्रम में कठपुतली प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया। प्रसिद्ध हास्य कवि श्री मुरली दीवान जी द्वारा पर्यावरण से संबन्धित पर्यावरण बचाने हेतु संदेश दिया गया, व अवलोकन कर सराहना की गयी।
कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा फ़न गेम्स में भी काफी लुफ्त उठाया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात बाहर से आए पक्षी प्रेमियो द्वारा चिरबटिया से पटांगणिया ट्रैक पर ट्रेकिंग कार्य कर कैंप पटांगणिया मे किया गया, जिसमें पक्षी प्रेमी श्री राजीव बिष्ट (कोटद्वार), आलोक नेगी (देहरादून), जहीर बक्षी (देहरादून), भरत (देहरादून), डाॅ0 आनंद (रूड़की), डाॅ0 शोहेबल (कोलकाता), डाॅ0 नीलम (कोलकाता), पीकेश कुमार (दिल्ली), विक्रम झाॅ (दिल्ली), गौतम वर्मा (हरिद्वार), गौरव घंशेला (कोटद्वार) के द्वारा प्रतिभाग किया गया। 2 िदन के बर्ड वाचिंग में 100 से भी अधिक प्रजाति के पक्षियों का दीदार पक्षी प्रेमियों द्वारा िकया गया िजसमे दुर्लभ प्रजाति के पक्षी जैसे चीर फिजेंट, कोकलास फिजेंट भी शामिल थे।
कार्यक्रम के द्वितीय दिन स्थानीय वन पंचायत का प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन सामुहिक रूप से श्री सतीश भट्ट एवं वन क्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि द्वारा किया गया तथा श्री उदय सिंह युनिट अधिकारी गुप्तकाशी द्वारा वन पचं ायत के अधिकार एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त सरस्वती शिशु मन्दिर बुढ़ना, जनता जूनियर हाई स्कूल चिरबटिया, राजकीय इण्टर कालेज बुढ़ना के छात्रों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम कृष्णा बिष्ट (सरस्वती शिशु विद्यामन्दिर बुढना), द्वितीय शिवम (सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर बुढना) एवं तृतीय अनन्त (सरस्वती शिशु विद्यामन्दिर बुढना) आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन IndiaHikes द्वारा झ्थानीय लोगो को sustainable living पर जानकारी और जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर वनक्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर अपने अमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त किया गया