New By Uttarakhand Sandesh 2021-02-11

Corona In Uttarakhand: 48 नए संक्रमित मिले, उत्तराखंड पहुंची वैक्सीन की चौथी खेप

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि 48 और लोग संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 96673 हो गई है। वहीं, 77 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 669 हो गई है।  स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, आज 10255 सैंपल जांच में निगेटिव मिले हैं। देहरादून में 17, हरिद्वार में सात, नैनीताल में 14,  अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में एक-एक, चमोली और ऊधमसिंह नगर में तीन-तीन और टिहरी में दो संक्रमित मामले मिले हैं। बागेश्वर, चंपावत , पौड़ी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में अब तक 92950 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ज्यादा मरीज ठीक होने से रिकवरी दर पहली बार 96.15 प्रतिशत हो गई है।