New By Uttarakhand Sandesh 2021-02-14

Uttarakhand Rescue Operation: ग्लेशियर हादसे को आज एक हफ्ता पूरा, अब तक 38 शव बरामद

Uttarakhand Glacier Burst Latest News: उत्तराखंड में मची तबाही को आज एक हफ्ता पूरा हो गया है. पिछले रविवार से ही रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. अब तक 38 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. 170 से ज्यादा अभी लापता है. फिलहाल तपोवन टनल के अंदर ड्रिलिंग का काम जारी है. वहां 30-35 लोगों के फंसे होने की उम्मीद है, जिन्हें बचाने की कोशिशें की जा रही हैं.