आज दिनॉक 08.02.2025 को उप निदेशक महोदया,गोविन्द वन्य जीव विहार एवं रा॰पा॰ के दिशा-निर्देशों मे सुपिन रेंज नैटवाड़ के वन विश्राम भवन नैटवाड़ में आगामी वनाग्निकाल में वनों की अग्नि से सुरक्षा के संबंध में फायरड्रिल/क्लिनिंग अभ्यास एवं जागरूकता रैली आयोजित की गई। श्री गौरव कुमार अग्रवाल वन क्षेत्राधिकारी सुपिन एवं सांकरी रेंज, श्री सेवा राम मौर्य रूपिन रेंज द्वारा वनाग्निकाल में वनों की आग से बचाने, सुरक्षा सम्बन्धित तैयारियों तथा फायरड्रिल का अभ्यास नैटवाड बैरियर से नैटवाड गांव में रूपिन, सुपिन एंव सांकरी रेंज के समस्त स्टाफ द्वारा वनाग्नि के दौरान सुरक्षा तथा सतर्कता सम्बन्धी कार्यो का अभ्यास किया गया एवं आम जनमानस/स्थानीय ग्रामीणों तक जागरूकता फैलाने एवं प्रचार प्रसार का कार्य तथा वनाग्नि के दौरान जनसहयोग की अपेक्षा की गई। स्थानीय ग्रामीणों से अपील की गई, कि जंगल में शरारती तत्वों का अवैध रूप से प्रवेश रोकने में वन विभाग की मदद करें। फायरड्रिल अभ्यास एवं जागरूकता रैली में समस्त फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे है।