New By Uttarakhand Sandesh 2021-01-01

देहरादून स्मार्ट सिटी से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक लेते हुए विभागीय मंत्री मदन कौशिक

प्रदेश के शहरी विकासए आवासए राजीव गाँधी शहरी आवासए जनगणनाए पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित कक्ष में स्मार्ट सिटी कार्यो की समीक्षा बैठक ली। देहरादून में बनने वाले 1407 करोड़ लागत से बनने वाले स्मार्ट सिटी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्था के कारण जहाॅ जनसुविधा में वृद्धि होगीए वही देहरादून को ग्रीन सिटी बनाने में भी मदद मिलेगी। इस परियोजना के अन्तर्गत स्मार्ट स्कूलए राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोडए राजकीय इन्टर कालेज खुडबुडाए राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल 15 दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। स्मार्ट सिटी में वाटर एटीएम सेनिटाईजेशन करके प्रारम्भ किया जाएगा। स्मार्ट रोड 8ण्1 किमीण् की मुख्य शहर मंे बनेगीए इसको मल्टी यूटलिटी डक्टए सीवर कार्यए नाली निर्माणए जलापूर्ति का प्रबन्ध से जोड जायेगा। 25 दिसम्बर गुड गर्वेनेन्स डे पर 294 करोड रूपये की लागत से एकीकृत कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को प्रारम्भ किया जायेगा। मुख्य शहर में साठ वर्ष पुरानी पेयजल आपूर्ति लाईन को बदला जायेगा तथा परेड ग्राउन्ड को जीर्णोद्वार करके गाॅधी पार्क तक विस्तार किया जायेगा। 12ण्33 करोड रूपये लागत से बनने वाले माॅर्डन दून लाईब्रेरीए स्मार्ट पोल पर लगने वाले हाई मास्कए वाईफाई देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य आकर्षण केन्द्र होंगे। इस अवसर परए सचिव आवास शैलेश बगौलीए जिलाधिकारी देहरादून और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष श्रीवास्तवए निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन इत्यादि मौजूद थे।