हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो दिन हल्द्वानी में रहेंगे। पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। साथ ही उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पांच निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए पार्टी व विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री 18 फरवरी को हल्द्वानी पहुंच जाएंगे। शाम को पहले पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मिले फीडबैक के बाद 19 फरवरी को पहले जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय में 17 करोड़ की लागत से दो परियोजनाएं संचालित हैं। 19 फरवरी को मुख्यमंत्री बहुउद्देश्यीय भवन, विज्ञान भवन, अतिथि गृह, कर्मचारी आवास व आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय में तैयार प्रशासनिक भवन का भी लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट व विधायक नवीन दुम्का भी मौजूद रहेंगे।