उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 41 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 97005 हो गई है। राज्य के आठ जिलों में गुरुवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला और राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी महज 549 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में एक भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला। जबकि देहरादून जिले में 17, चमोली में तीन, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में छह और यूएस नगर जिले में भी छह मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1684 हो गई है। गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 8900 से अधिक मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 7300 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 8249 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.25 प्रतिशत जबकि रिकवरी दर 96.22 प्रतिशत हो गई है। 3981 लोगों का टीकाकरण गुरुवार को राज्यभर में कुल 3981 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में टीकाकरण कराने वाले कुल लोगों की संख्या 1 लाख 31 हजार के पार पहुंच गई है। 4518 स्वास्थ्य कर्मियों को अभी तक कोरोना टीके की दूसरी डोज लग चुकी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी केएस मार्तोलिया ने बताया कि टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई जा रही है।