New By Uttarakhand Sandesh 2021-06-13

रुद्रप्रयाग के नरकोटा गांव में बारिश से भारी नुकसान

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के नजदीकी गाँव नरकोटा मे फिर से बादल फटने के बाद भारी तबाही मच गयी। एक भवन बुरी तरह मलबे मे तब्दील हो गया जबकि कई अन्य भवनों मे पानी घुस गया।\r\n\r\nजानकारी के मुताबिक़, मौसम विभाग की बारिश की भारी चेतावनी के बाद रुद्रप्रयाग जनपद के अनेक हिस्सों में बारिश जारी है। बारिश के कारण नरकोटा गांव में भारी नुकसान हुआ है। यहां बारिश का पानी और मलबा कई आवासीय घरों में घुस गया। सुबह पांच बजे की घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।