दादासाहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की आयु में हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली । वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे ।सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि उनके साथ एक युग का अंत हो गया है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच चुका है और आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर सुपुर्द ए खाक कर दिया जाएगा।\r\n\r\n सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने भी उनके निधन पर दुख जताया है ।अमिताभ बच्चन ने कहा कि दिलीप जी जैसी एक संस्था अपने आप में समाप्त हो गई है सर्वाधिक अवार्ड जीतने वाले दिलीप कुमार और अभिनय को अभिनय सिखाने वाले एक्टिंग को दिल और दिमाग में बसा लेते थे।उनके साथ ही सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है ।अभिनेता धर्मेंद्र मनोज बाजपेई मधुर भंडारकर ने भी उनके चले जाने पर दुःख व्यक्त किया है।