New By Uttarakhand Sandesh 2021-07-14

केंद्रीय कर्मचारियों का DA 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हुआ

केंद्र कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। उनके महंगाई भत्ते पर डेढ़ साल से लगी रोक को मोदी सरकार ने हटा दिया है। इसके अलावा कैबिनेट ने महंगाई भत्ते को 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। यह फैसला बुधवार को लिया हया। केंद्र के इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा पहुंचेगा।\r\n\r\nबता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशनर्स को डीए और डीआर की किस्तें पिछले चार अवधियों से नहीं मिली हैं। 1 जनवरी, 2020 की अवधि वाले डीए को 13 अप्रैल, 2013 को अगले एक साल तक रोकने का फैसला सरकार द्वारा लिया गया था।